माफिया अशरफ की बीवी जैनब के मकान पर चला बुलडोजर, अतीक गैंग के लोगों में मची खलबली
माफिया अशरफ की जैनब फातिमा के मकान बुलडोजर चलने लगा है। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर बिना नक्शा पास करके दो मंजिला मकान बनवाया गया था, जिसे ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
पीडीए, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से ध्वस्तीकरण कर रहा है। बता दें कि उमेशपाल और दो गनर की हत्या में 25 हजार की इनामी जैनब फातिमा वांछित चल रही है। इस कार्रवाई से अतीक गैंग के लोगों में खलबली मची हुई है।
बताया जा रहा है कि माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति जल्द ही कुर्क होने वाली है, जिसकी मान्यता लगभग दो से तीन करोड़ रुपये की है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत प्रापर्टी को कुर्क करने के संबंध में न्यायालय को डीसीपी नगर द्वारा रिपोर्ट भेजी गई है। इस क्रम में आज कार्रवाई हुई है।
अतीक और अशरफ अपने गुर्गों के जरिए लोगों से जबरदस्ती या अपहरण कर जमीन फ्री में लिखवा लेते थे। पुलिस इन बेनामी संपत्तियों की तलाश कर उजागर कर रही है।
कुछ माह पहले नवाबगंज निवासी श्यामजी ने अतरसुइया थाने में जीटीबी नगर करेली निवासी जावेद खान, उसके भाई कामरान अहमद व फराज अहमद खान, शुक्लाजी व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। श्यामजी के खिलाफ एक आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 15 साल पहले सरदार हाउस जीटीबी नगर करेली निवासी जावेद और कामरान के घर पर साफ-सफाई का काम किया था। तभी उसके नाम पर जमीन नैनी में खरीदी गई थी।
जावेद जैसे लोग ने अपने आप को माफिया अतीक और अशरफ का विशेष व्यक्ति बताया। कुछ साल बाद जावेद सहित अन्य लोग उसे डराने-धमकाने लगे और फिर उसके नाम पर विभिन्न स्थानों पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई। अनुसूचित जाति का और निरक्षर होने के कारण उसका अपहरण कर लिया।
इसके बाद रानीमंडी चौकी के पास स्थित होटल प्रीमियम इन में बंद रखते थे। वहीं से अगवा करके गाड़ी में ले जाते और श्यामजी सरोज से बेनामी संपत्ति से संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर कराकर रजिस्ट्री करवाते। लोग डर से कुछ नहीं बोलते थे।