‘क्या NEET में दोबारा नहीं होगा घोटाला?’
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को NEET परीक्षा परिणाम धांधली मामले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। देशभर के हजारों छात्रों ने नीट रिजल्ट में न्याय को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.छात्रों ने कई राज्यों में एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। नीट परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है I
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है कि इसकी क्या गारंटी है कि आने वाले समय में NEET के साथ-साथ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर भर्ती की दोबार परीक्षा में कोई घपला-घोटाला नहीं होगा? उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या गारंटी है कि दोबारा परीक्षा के दौरान इस तरह की गड़बड़ियां फिर से नहीं होंगी I
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि अगर पुलिस भर्ती, एआरओ, नीट जैसी धांधली की शिकार अन्य परीक्षाएं रद्द होकर दोबारा होती भी हैं तो इस बात की गारंटी कौन लेगा कि अगली बार परीक्षा आयोजित किये जाने पर ऐसा कुछ भी घपला-घोटाला नहीं होगा I