उत्‍तर प्रदेशजानकारीधर्म-कर्मपाठकनामाविचारसामयिक हंससाहित्य-एवं-संस्कृति

बकरीद पर यूपी में हाई अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी, चप्‍पे-चप्‍पे पर रहेगी पुलिस की नजर

उत्‍तर प्रदेश में बकरीद को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के प्रबंधों को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. कहा कि पुलिस प्रशासन को पहले की तुलना में और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पूर्व में हुए विवादों, संवेदनशीलता के आधार पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए. सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ ही सभी अफसर सड़कों पर नजर आएं. सभी जिलों के पुलिस अफसरों को लगातार भ्रमणशील रहने और सतर्क रहना होगा.

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने बकरीद को देखते हुए अतिसंवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती करने और बड़ी संख्‍या में पुलिस और अन्‍य बलों की ड्यूटी लगा दी है. हर जिले में शांति व्‍यवस्था बनाए रखने और जरा भी गड़बड़ होने पर तत्‍काल अफसरों को मौके पर पहुंचने को कहा गया है. छोटी से छोटी घटना पर सीनियर अफसर मौके पर पहुंचें. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखनी होगी. इससे इलाके में कोई भी अफवाह या गलत खबर प्रसारित नहीं होनी चाहिए

सोशल मीडिया पर है गहरी नजर,
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह, आपत्तिजनक पोस्ट पर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. जिला स्‍तर पर किसी भी गैर परंपरागत आयोजन की इजाज़त न दी जाए. प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर सार्वजनिक मार्गों पर नमाज पढ़ने से मना किया जाए. इसके साथ ही दंगा निरोधक उपकरणों के साथ पुलिस की पर्याप्त तैनाती के निर्देश जारी किए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button