श्वेता हत्याकांड में आया नया मोड़, पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश , आला क़त्ल बरामद
विनीत प्रताप श्रीवास्तव/गोंडा : धानेपुर थाना के कुछ ही दूरी पर तुलसीराम पुरवा में बीते सोमवार को 17 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से उसी के घर में गला रेतकर की गई हत्या से समूचे धानेपुर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी थी | इस वीभत्स घटना से हर कोई स्तब्ध था , इस घटना में मृतका के पिता ने अपने ही सगे भाईयों पर हत्या का आरोप लगाया था कि जमीनी विवाद में उसके भाईयों ने रंजिश के चलते उनके बेटी कि हत्या कर दी है| और पिता कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपित किये गए दोनों भाईयों को फ़ौरन हिरासत में ले लिया था | लेकिन मृतका के ननिहाल वालों ने हत्या का आरोप मृतका के पिता एवं सौतेली माँ व बहन पर लगाते हुए एक तहरीर धानेपुर थाना में दी | थाना मोतीगंज के मौजा खिरई खिरवा निवासी वृज मोहन मिश्र पुत्र गोकरन नाथ मिश्र ने थाना में दी गयी तहरीर में कहा कि मैंने अपनी लड़की नीतू की शादी तुलसीराम पुरवा निवासी राजेश शुक्ला पुत्र दुखहरण नाथ शुक्ला के साथ शादी कि थी , मेरी लड़की नीतू की मृत्यु हो गयी उसके बाद राजेश ने दूसरी शादी कर ली , नीतू की लड़की श्वेता के भविष्य को देखते हुए मैंने नीतू की मौत पर कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी, आगे लिखा कि राजेश श्वेता कि शादी को लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था और श्वेता जब अपने ननिहाल जाती थी तो यह कहती थी कि उसे उसके पिता राजेश और उसकी सौतेली माँ मार डालना चाहते हैं, मृतका श्वेता के हत्या की जानकारी मिलने पर श्वेता के नाना वृज मोहन की ओर से मिली तहरीर में राजेश शुक्ला पुत्र दुखहरण नाथ शुक्ला, किरन शुक्ला पत्नी राजेश शुक्ला एवं ख़ुशी पुत्री राजेश शुक्ला के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी , तहरीर मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गयी और गहनता से जाँच में जुट गयी| पुलिस ने जब राजेश शुक्ला और उनकी पत्नी किरन से अलग-अलग बयान लिए तो दोनों के बयान मेल नहीं खा रहे थे इस पर राजेश और किरन को पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो दोनों टूट गए और श्वेता के हत्या की बात स्वीकार कर लिया और उनकी निशानदेही पर मौके से हत्या में प्रयुक्त आला-कत्ल बरामद कर श्वेता के नाना वृज मोहन की तहरीर पर राजेश उनकी पत्नी किरन और बेटी ख़ुशी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना किया