एके 47 से अभिनेता पर हमले की थी तैयारी,मुंबई में हुआ गिरफ्तार!नहीं दर्ज है कई केस!
मुंबई पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहे चार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुशीनगर के धनंजय समेत हैं। एक माह पहले चिलुआताल के मनीष कुमार यादव को सलमान के घर फायरिंग मामले में असलहा तस्करी में एसटीएफ हरियाणा ने गिरफ्तार किया था।
जांच में सामने आया था कि मनीष बिश्नोई गैंग को 50 पिस्टल बेचा था। यदि सूत्रों की मान ध्यान दें, तो इस बार कुशीनगर के धनंजय को 47 लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अभी तक बिश्नोई गैंग के कई मामलों में यह बात सामने आई है कि उन्हें असलहा पूर्वांचल के युवा तस्करी कर पहुंचा रहे हैं। कई घटनाओं में पकड़े गए तस्कर इसका उदाहरण भी हैं। पिछले साल सिंघड़िया में रहने वाले शशांक पांडेय ने गोरखपुर और आस-पास के कई जिले के युवाओं को बिश्नोई गैंग में जोड़ा है।
धनंजय पर नहीं दर्ज है कोई केस
कुशीनगर के गोसावी थाना तुरपट्टी में निवासी धनंजय पर इस जनपद के थानों में कोई केस नहीं दर्ज किया गया है। धनंजय के पकड़े जाने पर सभी थानों के रिकॉर्ड में जांच की गई। गांव में पता चला कि उसने काफी समय से वहां नहीं आया है। सभी लोग यही जानते हैं कि वह बाहर कमाने गया है।
ऐसे युवाओं पर नहीं होता पुलिस को शक
बिश्नोई गैंग के सदस्यों के बहुमत से पूर्वांचल के युवाओं पर किसी भी मामले में कोई केस नहीं दर्ज हुआ है। इसलिए इन्होंने इस असलहे की तस्करी को बड़ी आसानी से किया है, जिससे किसी को भी इस पर शक नहीं होता। धनंजय के पकड़े जाने के बाद गोरखपुर मंडल की पुलिस और एसटीएफ भी असलहा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी में है। धनंजय, मनीश और शशांक के संपर्क को भी पुलिस खंगाल रही है।