आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण, 2 स्थान के लिए 5 टीमों में जंग, जानें किसका रास्ता आसान
आईपीएल में लगभग 90 प्रतिशत मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की तस्वीर भी पहले से ही स्पष्ट हो गई है। प्लेऑफ में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपनी स्थानीयता बना ली हैं। सअगर नराइजर्स हैदराबाद गुरुवार के मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह अपनी जगह को टॉप-4 में पक्का कर लेगी। इसके बाद चौथे स्थान पर एक जगह बचेगी, जिसके लिए कम से कम 4 टीमें रेस में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स इन चार टीमों में शामिल हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स का दावा मजबूत
चेन्नई सुपरकिंग्स की दावेदारी इतनी मजबूत है कि वे प्लेऑफ में जाने के लिए भी योग्य हैं। उसके अभी 13 मैच से 14 अंक हैंI चेन्नई का रनरेट 0.528 है, जो बहुत उत्कृष्ट माना जाता है। सीएसके को लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ मुकाबला करना होगा। अगर वह जीतती है तो वह 16 अंक के साथ बड़ी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगर सीएसके हार जाती है तो फिर उसकी किस्मत भी अगर-मगर में उलझ जाएगीI इसका अर्थ है कि प्लेऑफ के लिए चौथी टीम को रनरेट से ही चयनित किया जाएगा।
दिल्ली-लखनऊ का असंभव सा रास्ता
दिल्ली कैपिटल्स के 14 मैचों में 14 अंक हैंI लखनऊ सुपरजायंट्स के 13 मैच के बाद 12 अंक हैंI प्वॉइंट टेबल में दिल्ली पांचवें और लखनऊ सातवें नंबर पर हैI इन दोनों का ही चौथे नंबर पर पहुंचना काफी मुश्किल नजर आता हैI हालांकि, इसे नामुमकिन नहीं कहा जा सकताI