कंधे पर पोटली लेकर कलेक्ट्रेट में घुस गया ‘विधायक’,जब पोटली खोली तो सबकी आंखें खुली रह गईं
वाराणसी लोकसभा सीट पर एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई, जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फार्म की फीस सिक्को में लेकर पहुंचा, वो भी 100 या 200 नहीं बल्कि पूरे पच्चीस हजार के सिक्केI इस व्यक्ति का नाम वैद्य रामकुमार गुप्ता उर्फ विधायक हैं, जो मध्य प्रदेश में निवास करते हैं।
हाथों में सिक्कों की बोरी लेकर जब वैद्य राम कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे तो उनके खड़ी भीड़ उन्हें देख लग गईI जब वैद्य राम ने मीडिया के सामने सिक्कों की पोटली खोली, तो सभी की आंखें खुल गईं। यह पूरे सिक्के नामांकन फार्म के फीस थे, जिसकी संख्या पच्चीस हजार हैI
वैद्यराम दतिया जिले के निवासी हैं और वे वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवारी के लिए पंजीकरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि बुराई को खत्म करने के लिए वो चुनाव लड़ रहे हैंI
वैद्यराम ने गंगा मैया की जय और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंच गए। जब उनसे पूछा गया कि आपने इतने सिक्के क्यों लिए हैं, तो उनका जवाब था कि हम जोड़ रहे थे, कागज के नोट नहीं मिले थे। जब पत्रकारों ने उनसे अपना पूरा नाम बताने के लिए कहा, तो उन्होंने उत्तर दिया कि वैघ राम कुमार गुप्ता उर्फ विधायक। वह किन किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अवैध वसूली बहुत होती है, अत्याचार हैIभ्रष्टाचार हैI