चुनावी पिच पर योगी आदित्यनाथ ने मारी सेंचुरी, की ताबड़तोड़ बैटिंग!
योगी आदित्यनाथ ने केवल उत्तर प्रदेश में ही पार्टी का प्रचार नहीं किया है। जनता के बीच उनकी जबरदस्त अपील होने के कारण दूसरे राज्यों से भी उनकी खूब मांग होती रही है। वे अब तक महाराष्ट्र में छह, राजस्थान में चार जनसभा और दो रोड शो, उत्तराखंड में चार, पश्चिम बंगाल-छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, बिहार में दो, मध्यप्रदेश-जम्मू में एक-एक जनसभा को भी संबोधित कर चुके हैं।
भाजपा के सबसे धारदार स्टार प्रचारकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊंचा स्थान रखते हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा भी चुनावी सभाओं में उनका जमकर इस्तेमाल करती है। योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च को प्रबुद्ध सम्मेलन से चुनावी पिच पर बैटिंग करने की शुरुआत की थी। छह मई तक यानी चुनाव प्रचार शुरू करने के पहले 37 दिन में ही उन्होंने 100 स्थानों पर जनता को संबोधित कर दिया है। इसमें 73 जनसभाएं, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन, 10 रोड शो और लोकसभा संचालन समिति की दो बैठकें शामिल हैं
19 दिन में ही 50 कार्यक्रम
चुनावी पिच पर धारदार बल्लेबाजी करते हुए योगी आदित्यनाथ ने केवल 19 दिनों में ही 50 कार्यक्रम कर अपने इरादों का परिचय दे दिया था। उन्होंने विभिन्न राज्यों में चुनावी सभाओं के साथ-साथ गोरखपुर में रामनवमी, चैत्र नवरात्र और कन्या पूजन कार्यक्रम भी किए। उन्होंने सहयोगी दलों के लिए भी चुनाव प्रचार किया है। उत्तर प्रदेश के बाहर योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता एसएस अहलूवालिया, छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से सरोज पांडेय, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि के लिए चुनाव प्रचार किया