उत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारीदिल्लीपाठकनामाराष्ट्रीयविचारसामयिक हंस

मुस्लिम वोट चला बीजेपी की ओर…… नेता बोले, राजा भैया हैं सुख दु:ख के साथी।

मुस्लिम वोट चला बीजेपी की ओर…… नेता बोले, राजा भैया हैं सुख दु:ख के साथी।

गोण्डा।

समूचे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियांं अपनी अपनी डफली और अपना राग बताती रहती हैं , लेकिन इस संसदीय चुनाव में गोण्डा लोकसभा चुनाव में कुछ अलग ही नजारा दिखायी दिया।मौका था कीर्ति वर्धन सिंह (राजा भैया) के पर्चा दाखिला का , जिसमें की अल्पसंख्यक वर्ग के दर्जनों लोगों ने गुलदस्ता देकर और फूल-मालाएं पहनाकर खूब जोशो-खरोश के साथ स्वागत किया साथ ही योगी,मोदी राजा भैया जिंदाबाद के खूब नारे लगाये। उसी दौरान एक मुस्लिम नेता को भीड़ से बाहर एक ओर बुलाकर जानकारी ली गई तो उनसे जो बात-चीत हुई वह चौंकाने वाली थी।

खुलकर बोले नेता जी

भारत-चीत के दौरान उन्होंने खुलकर बात की ,और बताया कि मेरा नाम मोहम्मद उस्मान अंसारी है और काफी दिनों तक मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा। कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे अल्पसंख्यक इकाई का जिलाध्यक्ष बनाया गया था जिसका मैंने बखूबी निर्वहन किया ।

 

कांग्रेस पार्टी छोड़ने के सवाल पर नेता जी का छलका दर्द…
उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि मुस्लिम बिरादरी की सिर्फ वोट हासिल करने के लिए अभी तक कांग्रेस और बसपा तथा सपा ने तरह तरह का झांसा दिया लेकिन भला करने की बात कौन करे उलट नुकसान ही करते गये और मुस्लिम वर्ग ने सभी को खूब मौका दे देकर आजमाया और उम्मीद की ,लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी, लेकिन अब मुस्लिम वर्ग जाग गया है अब वह भटकने वाला नहीं है

सैकड़ों लोगों के साथ ली भाजपा की सदस्यता।

मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जनपद के मेहनौन, मनकापुर, गौरा से करीब तीन सौ मुस्लिम भाइयों ने भाजपा की सदस्यता ली है और हम लोग जी-जान से मेहनत कर रहे हैं साथ ही कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका बखूबी निर्वहन किया जायेगा।

आयेंगे तो, मोदी जी

मोहम्मद उस्मान के साथ रहेमौका था कीर्ति वर्धन सिंह (राजा भैया) के पर्चा दाखिला का , जिसमें एक मुस्लिम नेता से भीड़ से बाहर एक ओर बुलाकर जानकारी ली गई तो उनसे जो बात-चीत हुई वह चौंकाने वाली थी।

सबको देखा बार बार , लेकिन राजा भैया अबकी बार

मोहम्मद उस्मान के साथ रहे मकसूद अकरम, मुसीद खान, मो खान, मो नसीम , मो कलीम सहित कई लोगों ने एक स्वर में कहा कि राजा भैया हमारे सुख दु:ख के साथी हैं और देश हो या प्रदेश हो कानून व्यवस्था बिल्कुल ठीक-ठाक है महिलाओं के सम्मान की बात हो या सुरक्षा की, तो सरकार ने इसका भी पूरा ध्यान रखा है हम लोगों को राजा भैया पर और मोदी जी पर भी पूरा भरोसा है इसलिए हम लोगों के बीच एक ही नारा है सबको देखा बार , लेकिन राजा भैया अबकी बार
कहा कि हम लोग अपने मुस्लिम भाइयों के बीच जाकर मोदी और योगी सरकार की योजनाएं बताते हैं और लगातार हम लोग भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button