बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा ,कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत तय है
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन बैठक में शामिल होने और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पत्रकारों से रू-ब-रू हुए, और टिकट में हो रही लेट लतीफी को लेकर अपनी बात रखी. सांसद ने कहा कि कैसरागंज में जीत को लेकर बीजेपी आश्वस्त है और एक दिन पहले भी यहां प्रत्याशी घोषित होगा तो भारी मतों से जीतेगा.
बीजेपी ने यूपी की दो लोकसभा सीटों रायबरेली और कैसरगंज से अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी के नाम को होल्ड पर रखा गया है. इस बीच कैसरगंज से मौजूदा संसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट की घोषणा में हो रही देरी पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कैसरगंज सीट से बीजेपी अपनी जीत के लिए आश्वस्त है. वह खुद भी इस सीट से दावेदार हैं, हालांकि टिकट पार्टी ही तय करेगी
टिकट के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज में प्रत्याशी तय करेगी. हां सांसद ने इतना जरूर कहा की पार्टी को प्रत्याशी तय करना है, लेकिन मैं भी एक दावेदार हूं. कैसरगंज में बीजेपी मजबूत है और सबसे अधिक मतों से यहां का प्रत्याशी जीतेगा. संसद ने दावा किया कि जो भी प्रत्याशी होगा वह 5 लाख से अधिक मतों से जीतेगा.