उत्‍तर प्रदेशजानकारीप्रयागराजविचारसामयिक हंससाहित्य-एवं-संस्कृति

संगम तट पर आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,

प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई

प्रयागराज

माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है  कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु सुबह से ही संगम के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  प्रदोष के अद्भुत संयोग के बीच दिन बढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है  माघ मेला डीआईजी डॉ राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक सुबह 8 बजे तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं

माघ मेला डीआईजी मुताबिक महाशिवरात्रि के स्नान पर्व को लेकर संगम क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेटिंग लगाई गई है  इसके अलावा जल पुलिस और गोताखोर तैनात किए गए हैं  इसके साथ ही रिवर एंबुलेंस भी तैनात की गई है ताकि स्नान के दौरान किसी प्रकार का हादसा होने पर लोगों को बचाया जा सके  हालांकि माघी पूर्णिमा के साथ ही कल्पवासी और साधु संत भी लौट जाते हैं महाशिवरात्रि के पर्व तक माघ मेले में कुछ संस्थाएं और साधु संत ही मौजूद रहते हैं

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी
श्रद्धालु शिव पूजन शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है  श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाकर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं इसलिए आसपास के शिवालयों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं श्रद्धालु ऊषा शर्मा ने कहा कि मनकामेश्वर मंदिर,सोमेश्वर महादेव, नाग वासुकी और पड़िला महादेव जैसे शिवालयों में खास इंतजाम किए गए हैं मेला प्रशासन को उम्मीद है कि देर शाम तक महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर 8 से 10 लाख श्रद्धालु संगम तट पर बनाए गए विभिन्न स्नान घाटों पर स्नान करेंगे

माघ मेला प्रशासन ने की संगम के घाटों पर विशेष तैयारी

माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए माघ मेला प्रशासन ने तैयारी पूरी थी महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए संगम के घाटों पर विशेष तैयारी की गई जल पुलिस और गोताखोर तैनात किए गए. इसके अलावा डीप वाटर बैरिकेटिंग भी की गई महाशिवरात्रि के पर्व पर भी संगम तट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं माघ मेले के सभी इंट्री गेटों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button