जानकारीपाठकनामाशिमलासामयिक हंसहिमाचल प्रदेश

अब गोबर नहीं खरीदेगी सरकार…हिमाचल कैबिनेट के फैसले,SMC शिक्षक होंगे रेगुलर!

कैबिनेट मीटिंग में बड़े अहम फैसले लिए गए

शिमला

हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Sukhu) की अध्यक्षता में गुरुवार का कैबिनेट मीटिंग आयोजित हुई. इस दौरान कैबिनेट मीटिंग में बड़े अहम फैसले लिए गए. महिलाओं को 1500-1500 रुपये देने के फैसलों को कैबिनेट (Himachal Cabinet) में मंजूरी दी गई वहीं, कंप्युटर टीचर और एसएमसी टीचर (SMC Teachers) को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया है

कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने फैसलों की जानकार दी उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं आपदा के लिए राहत राशि जारी करने के लिए हिमाचल कैबिनेट ने केंद्र सरकार को फिर से प्रस्ताव भेजा है 9043 करोड़ रुपये की राहत राशि के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने की मांग केंद्र सरकार से की गई है इसी तरह महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने की घोषणा को कैबिनेट ने मंजूरी दी है 1 अप्रैल से महिलाओं को हर माह ये राशि जी जाएगी इस परक सालाना 800 करोड़ का खर्च आएगा. उधर, डिप्टी सीएम की पत्नी के निधन पर कैबिनेट ने संवेदना जताई और ऊना के हरोली डिग्री कॉलेज का नाम प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर रखने का फैसला लिया है

मंत्री चौहान ने बताया कि 2401 एसएमसी शिक्षकों को भी सौगात दी गई है और ये शिक्षक लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (एलडीआर) कोटे से रेगुलर किए जाएंगे एसएमसी के बाद कम्प्यूटर टीचर्स को भी तोहफा दिया गया और आईटी लेक्चरर के 985 पदों पर नियुक्ति इन्हें दी जाएगी जिला परिषद कैडर के 4500 कर्मचारियों को  भी छठे वेतन आयोग के तहत वेतन देने का फैसला लिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button