खबरदार! डीएम साहब लाइव पर हैं, ऐसा कहकर छात्र ने दिखाया वो VIDEO,मचा हड़कंप
बीच में मत आइए, उत्तर प्रदेश में प्रश्न से पहले उत्तर?
खबरदार!बीच में मत आइए, उत्तर प्रदेश में प्रश्न से पहले उत्तर
इसी छात्र ने नकल का लाइव वीडियो बनाया और जब उसे रोकने की कोशिश हुई तो उसने कहा डीएम साहब लाइव पर हैं, बीच में मत आइए, इस वीडियो को छात्र कहता है कि उत्तर प्रदेश में प्रश्न से पहले ही उत्तर मिल जाता है चाहे जो परीक्षा हो, हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद से कथित छात्र ने अपना फोन बंद कर लिया है जिससे उससे संपर्क नहीं हो पाया है कॉलेज में सामूहिक नकल करते हुए छात्रों का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो वही लोग सोशल मीडिया पर कॉलेज प्रबंधन को लेकर के तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
कॉलेज के छात्र को फीस नहीं चुकाने के बाद जब परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया तो दिखाया वो VIDEO,
बाराबंकी जिले में एक वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है यहां के एक प्रसिद्ध कॉलेज से इसका संबंध बताया जा रहा है इस वायरल वीडियो के बावजूद शासन- प्रशासन ने फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया है, ऐसा कहा जा रहा है कॉलेज के ही एक छात्र ने इसे बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है हालांकि अभी इस वीडियो की सत्यता होना बाकी है
बाराबंकी
परीक्षा के दौरान कॉलेज में कराई जा रही सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है पूरे कॉलेज में हर छात्र नकल करता हुआ देखा जा सकता है परीक्षा दे रहे छात्र गाइड, नोट्स लेकर आराम से नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं हर कमरे में नकल हो रही है और कोई टीचर मौजूद नहीं है वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसे शुभम सिंह नाम के एक छात्र ने बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है
सामयिक हंस समाचार बेब/पोर्टल भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
जानकारी में बताया गया है कि स्थानीय कॉलेज के छात्र को फीस नहीं चुकाने के बाद जब परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया तो उसने सामूहिक नकल का भंडाफोड़ कर दिया इस वीडियो में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है कि परीक्षा में नकल कराने वाले कॉलेज पर कड़ी कार्रवाई की जाए