उत्‍तर प्रदेशक्राइमजानकारीपाठकनामाविचारविज्ञानं-एवं-तकनीकविधि-एवं-न्यायसामयिक हंस

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : बोर्ड ने बनाई जांच समिति, इन 3 मामलों की करेगी जांच

पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने जांच समिति बनाई है

लखनऊ

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने जांच समिति बनाई है  एडीजी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक जांच समिति बनाई गई है समिति पेपर लीक की शिकायत, पेपर छपाई में गड़बड़ी, पेपर देर से पहुंचने, सनी लियोनी के एडमिट कार्ड मामले की जांच करेगी  जांच रिपोर्ट में मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी

बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा का कहना है कि सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों द्वारा जो समस्याएं बताई जा रही हैं, उन सबको ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा आंतरिक जांच कमेटी का गठन किया गया है सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की खबरों को बोर्ड पहले ही फर्जी बता चुका है  हालांकि इन सब मामलों की जांच के लिए कमेटी के गठन किया जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में कुल 244 गिरफ्तार किए गए हैं  15 फरवरी से परीक्षा के पहले दिन 18 फरवरी तक 244 आरोपी प्रदेश के कई जिलों से गिरफ्तार किए गए हैं  पेपर लीक कराने की कोशिश, नकल, ठगी के मामलों में इन सभी की गिरफ्तारी हुई है  जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से गिरफ्तारी की. गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी, सॉल्वर, दलाल शामिल हैं

प्रदेश के कई जिलों में अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश के कई जिलों में पुलिस परीक्षा के अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और पेपर लीक मामले में कार्रवाई की मांग की  बागपत में कलेक्ट्रेट पहुंचे अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाकर हंगामा और नारेबाजी की  अभ्यर्थियों का दावा था कि यूपी पुलिस का पेपर दोनों दिन और दोनो पाली का लीक हो गया है  अभ्यर्थियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और पेपर निरस्त कराकर दोबारा से पेपर करने की मांग की

एटा में भी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर हंगामा काटा और परीक्षा दोबारा कराये जाने के नारे लगाए  धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक जमकर नारेबाजी भी की  छात्रों का आरोप है कि उनके साथ मेहनत करने वाले विद्यार्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है  सैकड़ो की संख्या में धरना स्थल पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी एटा को ज्ञापन सौंपा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button