जानकारीदिल्लीपंजाबपाठकनामामौसमराष्ट्रीयविचारविज्ञानं-एवं-तकनीकसामयिक हंससाहित्य-एवं-संस्कृतिहरियाणा

हरियाणा-पंजाब दिल्‍ली वालों के लिए आज की रात है बहुत भारी, कैसी है यह आफत?

मौसम के तल्‍ख तेवर से सामान्‍य जनजीवन के पटरियों से उतरने की आशंका है

नई दिल्‍ली

मौसम के लिहाज से आने वाला समय कुछ ठीक नहीं रहने वाला है  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बड़ी उथल-पुथल का पूर्वानुमान जताया है  दिल्‍ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश समेत देश के अन्‍य हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है  उच्‍च पर्वतीय राज्‍यों जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर और उत्‍तरखंड के ऊपरी इलाकों में तेज बर्फबारी के आसार जताए गए हैं  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस दौरान पहाड़ी राज्‍यों के साथ ही उत्‍तर और उत्‍तर-पश्चिम भारत के कई राज्‍यों में 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है  दिल्‍ली-एनसीआर में भी काफी तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है  IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है  मौसम के तल्‍ख तेवर से सामान्‍य जनजीवन के पटरियों से उतरने की आशंका है

IMD ने मौसम को लेकर ताजा अनुमान जारी किया है  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 22 फरवरी 2024 तक और उत्‍तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 19 से लेकर 22 फरवरी 2024 के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी होगी. इस वजह से जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के ऊपरी इलाकों में हिमपात और तेज बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ, देश का मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहेगा  मैदानी क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है  बता दें कि मौसम का तल्‍ख तेवर किसानों के लिए कतई हितकारी नहीं होने वाला है  अभी फसलें खेतों में खड़ी हैं, ऐसे में मौसम की उग्रता से फसलों को व्‍यापक नुकसान पहुंचने की आशंका है

पंजाब से लेकर दिल्‍ली तक मचेगी अफरातफरी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानों पर गौर करें तो देश के मैदानी हिस्‍सों पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा से लेकर दिल्‍ली तक में अफरातफरी मच सकती है  तकरीबन 40 से 50 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि किसी आपदा से कम नहीं होगी  बता दें कि फिलहाल दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम काफी बेहतर है  दिन में धूप निकल रही है  हालांकि, सुबह-शाम और रात को ठंड का असर है  ऐसे में यदि तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होती है तो एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button