राजस्थान में मजदूरी करने गोण्डा से गया युवक नीमराना से हुआ लापता।
दो माह पूर्व गांव बंदरिया से गया था नीमराना, राजस्थान
राजस्थान में मजदूरी करने गोण्डा से गया युवक नीमराना से हुआ लापता।
गोण्डा।
गोण्डा निवासी युवक मजदूरी करने पहुंचा राजस्थान, करीब दो माह बाद कोटपुतली जनपद के नीमराना से हुआ लापता।
मिली जानकारी के अनुसार गोण्डा जनपद के मोतीगंज थानाक्षेत्र का बंदरिया गांव निवासी ललित कुमार मौर्य पुत्र ननकन मौर्य उम्र करीब 21 वर्ष दो माह पूर्व अपने बंदरिया गांव से राजस्थान के कोटपुतली जनपद के नीमराना में मजदूरी करने गया था। जहां से विगत् 14 फरवरी की सुबह से लापता हो गया और अब तक लापता ललित कुमार की कोई सूचना परिजनों को नहीं मिल सकी है।
बड़े भाई संजय कुमार मौर्य ने थाना बहरोड़ में दी गई तहरीर में पुलिस को जानकारी दी कि मेरा भाई ललित नीमराना स्थित NIDEC PRIVATE LIMITED नामक फैक्ट्री में काम करता था विगत् 14 फरवरी को नीमराना स्थित अपने आवास सचखंड हास्पिटल फ्रेण्ड कालोनी लम्बा भवन से सुबह करीब 05:20 बजे NIDEC फैक्ट्री के लिए बताकर निकला था जो आजतक वापस नहीं आया है। आस-पास सहित फैक्ट्री में पता करने पर फैक्ट्री द्वारा जानकारी दी गई कि ललित बीते 13 फरवरी से ही काम पर नहीं पहुंचा था। वहीं ललित के रूम पार्टनर का कहना है कि ललित सुबह निकलते समय दोपहर बाद आने को कह गया था । जबकि ललित का बैग और मोबाइल रूम पर ही था। किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की मांग स्थानीय पुलिस से कई है। वहीं ललित के लापता होने से परिजनों सहित समूचे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर लिखे जाने तक ललित का कोई पता नहीं चल सका था।