रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर उत्साह का माहौल, विजय मुहूर्त दोपहर 2:35 से लेकर 3:27 मिनट तक रहेगा
बिहार डेस्क- मिथुन
भाई बहन के अटूट बंधन एवं प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होती है तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। रक्षाबंधन पर शुभ योगों के साथ साथ कुछ अबुझ मुहूर्त में भी होंगे। इन मुहूर्तों में भाई की कलाई पर राखी बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है, इस दिन विजय मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इसके बाद, गोधूली मुहूर्त सोमवार को ही शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर हर तरफ उत्साह देखा जा रहा है वहीं इस पर्व को लेकर बाजार भी खासे गुलजार नजर आये, भाई अपनी बहनों को उपहार देने के लिये विभिन्न तरहों के आभूषण, परिधान एवं अन्य सामग्री खरीदते दिखे, वहीं बहनों ने भी भाई के लिये आकर्षक राखियां, मिष्ठान्न एवं उपहारों की खरीददारी की। इस दौरान बहनें हाथों में आकर्षक मेहंदी लगवाते भी नजर आईं, साथ ही अन्य सजावटी एवं पूजन सामग्री की भी जमकर खरीददारी की गई।