कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, दिल्ली की पार्सल बुकिंग पहले से की गई है बंद !
स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जाने लगी है। मंगलवार को बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान तो कैंट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस सुरक्षा का मोर्चा संभाले रही।
खोजी श्वान के जरिए दोनों ही सुरक्षा एजेंसियों के जवान संदिग्ध वस्तुओं को चेक करने के साथ ही यात्रियों को भी अलर्ट करते नजर आए। कहा कि कुछ संदिग्ध दिखे तो जरूर सूचित करें।
रेलवे सुरक्षा बल की अलग-अलग टीमों ने किया निरीक्षण
बनारस रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्टर परमेश्वर दयाल के नेतृत्व तें सुबह ही रेलवे सुरक्षा बल की अलग-अलग टीमें प्लेटफार्म नंबर एक से आठ तक भ्रमणशील नजर आईं।
दिल्ली के लिए पार्सल की सुरक्षा के दृष्टिगत बुकिंग पहले से बंद है, लेकिन शेष जगहों के लिए भेज जा रहे सामानों को खोजी श्वान से चेक कराया गया। कमोबेश ऐसी ही स्थिति कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने टीम के साथ किए चेकिंग
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हेमंत कुमार सिंह टीम के साथ चेकिंग करते नजर आए। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव अपनी टीम के साथ शाम में चेकिंग किए।
बनारस रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत रेल मंडल में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल पुलिस ने भी अलग-अलग स्टेशनों पर चेकिंग की।