लगातार बारिश के कारण तीन मंज़िला मकान गिरने से 14 लोग मलबे मे दबे ,7 लोगो की मौत !
मेरठ डेस्क सदिया
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान अचानक से भरभरा कर गिर गया। एक ही परिवार के 14 लोग और लगभग 30 मवेशी मलबे के नीचे दब गए।
महिलाओं और बच्चों समेत आठ लोगों को रात तक निकाल लिया गया जिनमे 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभीर है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में 90 साल की बुजुर्ग महिला नफो उर्फ नफीस का 300 गज में तीन मंजिला मकान है। मकान लगभग 50 साल पुराना था।
मकान के ग्राउंड फ्लोर पर नफो के बेटे डेयरी चलाते हैं। ऊपर की दो मंजिलों पर नफो के बेटे साजिद और नईम रह्ते थे।
लोगो के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4:30 बजे यह मकान अचानक भरभरा कर गिर गया । घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। जिसमे 7 लोग मृतक पाये गये साजिद (40) पुत्र अलाउद्दीन, साकिब (20) पुत्र साजिद ,सानिया (15) पुत्री साजिद ,रीजा (7) पुत्री साजिद, सिमरा (डेढ़ साल) पुत्री शहजाद, नफीसा (63) उर्फ नफ्फो पत्नी अलाउद्दीन,फरहाना इन लोगो की मौकै पर ही मौत हो गयी ।घायलों को अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि मलबे में नफो का पूरा परिवार और डेयरी में पलने वाले लगभग 30 से अधिक मवेशी दब गए हैं।