डिजिटल दुनिया के रंगों में रंगेगा नालंदा : क्रिएटर्स द्वारा पहली बार किया जायेगा होली मिलन समारोह का आयोजन

नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
नालन्दा : सोशल मीडिया की दुनिया को रंगीन बनाने वाले नालंदा के क्रिएटर्स अब होली के रंगों में रंगने की तैयारी में हैं। जिले में पहली बार क्रिएटर्स का विशेष होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है, जो 8 मार्च को सोहसराय स्थित श्री राम फार्म हाउस में होगा। बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बिहारशरीफ के प्रमुख क्रिएटर्स ने इस अनोखे आयोजन की जानकारी दी। यह कार्यक्रम डिजिटल दुनिया के सितारों को एक मंच पर लाने का पहला प्रयास है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति ₹200 का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह महज एक होली मिलन समारोह नहीं, बल्कि डिजिटल क्रिएटर्स के बीच सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का एक प्लेटफॉर्म होगा। आयोजकों ने बताया। कार्यक्रम में मनोरंजक प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। नालंदा की डिजिटल टैलेंट को एक छत के नीचे लाने का यह अनूठा प्रयास सोशल मीडिया की दुनिया में नई मिसाल कायम करेगा। आयोजकों ने सभी क्रिएटर्स और कला प्रेमियों से इस यादगार आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है।