फर्जी पुलिस वाला बनकर ,आम जनताओ को फोन कर मांगता है पैसा !
उमरिया: उमरिया जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जो की हम आपके बता दे की, फर्जी पुलिस वाला बनकर आम नागरिकों को प्रताड़ित करता है,गाली गलौज कर पैसा मांगता है और
कौन है फर्जी युवक
जी हा हम आपके बता दे की
आज दिनांक 9 अगस्त की रात 10: 00 pm
पर उमरिया जिले के जाने माने पत्रकार रवि कुमार बर्मन जी के नंबर पर फोन आया
और बोल रहे था की मेरा नाम देवेंद्र प्रजापति है , मैं थाना कोतवाली से डबल स्टार बोल रहा हूं,
जब रवि ने पूछा की आपका नाम क्या है , आपकी पोस्ट क्या, आप किस थाने से बोल रहे है,तब फर्जी पुलिस वाले का कहना है, की मेरा नाम देवेंद्र प्रजापति है मैं, डबल स्टार हु,कोतवाली थाने से बोल रहा हु मुझे पैसा चाहिए कल सुबह आप कोतवाली थाने 11 बजे पहुंचो मुझे 25 हजार रुपए चाहिए आप दोगे की नहीं ,मै कोट में केश करूंगा
तत्काल पत्रकार रवि कुमार बर्मन ने पूछा की आप पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू को जानते है, तो फर्जी पुलिस वाले ने अशाभ्यता के साथ गाली गलौज कर , पुलिस अधीक्षक उमरिया को ही उल्टा पुल्टा बोलने लगा.
पुलिस अधीक्षक उमरिया क्या बोले
उमरिया पुलिस अधीक्षक श्री मति निवेदिता नायडू से बात की गई तब बताया गया की हमारे थाना कोतवाली उमरिया में ऐसा कोई भी देवेंद्र प्रजापति करके कोई भी पदाधिकारी नहीं है.
अगर ऐसा कोई गलत अपना नाम बताता है तो शक्त कार्यवाही की जाएगी.
कौन है फर्जी पुलिस वाला
नाम : सोनू सिंह राजपूत
निवासी : ग्राम ऊपरी
हमारे भारत देश के सभी आम जनताओं के मदद के लिय मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा
समस्त जिले में पुलिस सुरक्षा बल की सेवा दी गई है.
जिसको ये अपना नाम बताकर फर्जी पुलिस वाले बनकर लोगो को गाली गलौज करते है.
धमकी देते है,अवैध पैसा वसूली करते है.
ऐसे लोगो को पुलिस विभाग के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय
अगर ऐसे फर्जी लोगो पर कार्यवाही नही होती है तो हम रिकॉर्डिंग मुख्य मंत्री मोहन यादव
वा शहडोल जॉन एडीजीपी ,DC Sagar , एवं शहडोल कमिश्नर तक पहुंचाएंगे
और न्याय लेके मानेंगे
*ये सुनिए रिकॉर्डिंग*