अज्ञात कारणो से लगी आग किसानों का 4 बीघा गन्ना हुआ खाक।
प्रेम नारायण मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा
सालभर की कमाई पल भर में हुई राख जनपद में किसान अधिकतर गन्ने की फसल बुआई करते हैं किसानों को गन्ना से खासी उम्मीदें बंधी रहती है साल भर कड़ी मेहनत मोटी रकम लगा कर तैयार किया जब अपनी बारी आई तो अग्नि देवता का कहर सब कुछ गया निगल।।
थाना क्षेत्र धानेपुर के ग्राम पंचायत रूद्रगढ नौसी के मजरा पंडित पुरवा में तीन किसानों का गन्ना हुआ खाक।मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद अचानक एक गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई जबतक लोग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग की लौ नै निकट खेतों को आगोश में समेट लिया और देखते ही देखते मुनीजर, रामबहोर,ननमुन पुत्रगण जैसराज के 2 बीधा खेत तथा असगर पुत्र भिखारी,बसीर पुत्र सोहराब निवासी चैनवापुर ,बछई पुर किसानों की गन्ने की फसल आग से जल गई ।आग बुझाने का लोगों ने भरसक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जाता है इसकी सूचना डायल 112 व राजस्व टीम को दी गई सूचना पर पुलिस तथा राजस्व टीम द्वारा किया जा रहा है अवलोकन