किशनगंज में एक भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा एनएच 327 ई पर पेटभरी गांव के पास एक स्कार्पियो और डम्पर की टक्कर से हुआ। स्कार्पियो में सवार सभी लोग अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले थे और बागडोगरा जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को किशनगंज के अस्पताल पहुँचाया।
टक्कर में स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
स्कार्पियो और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है और घायलों का इलाज किशनगंज में चल रहा है।
पुलिस की ओर से तुरंत राहत-बचाव कार्य किया गया शुरू
बताया गया है कि स्कॉर्पियो गाड़ी अररिया की ओर से बागडोगरा की ओर जा रही थी। सभी लोग अररिया जिले के जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। एसडीपीओ और पुलिस बल ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायलों में कई बच्चे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में कई बच्चे शामिल हैं। स्कार्पियो सवार लोग अररिया से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे। दर्दनाक हादसे के बाद सड़क खून पट गई और लाशें इधर-उधर बिखर गई। हादसे में घायल बच्चे छटपटाते हुए नजर आए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा गई और लोगों ने घायल बच्चों को संभाला। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।