गोण्डा कोई चारागाह नहीं है, ……….विधायक मेहनौन।
गोण्डा।
मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने आज दोपहर बाद मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभा के दौरान दुल्हापुर, रामनगर सहित मेहनौन विधानसभा में तूफानी दौरा किया । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गोण्डा लोकसभा कोई चारागाह नहीं कि जो कोई भी आये और चर कर चला जाये। अपने घर में तीन-तीन बार हारने के बाद गोण्डा में किस्मत आजमाने चले आये हैं। उनका इशारा साफतौर पर सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा की ओर था। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा एक सांसद जी बाराबंकी से आये थे और चुनाव जीतने के बाद गोण्डा लोकसभा के लिए कोई काम नहीं किया । उन्होंने कहा कि समूचे जनपद में जाम से गोण्डा की जनता कराहती रही सड़क बिजली पानी की तो बात ही मत करिये एक अदद ओवर ब्रिज भी न बनवा सके। अपने घर में अंत में भाजपा के केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज एक आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं का भाजपा सरकार ने ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं संचालित की है जिससे उसका लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सपा,बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता इन दोनों पार्टियों को की बार मौका दिया लेकिन इन पार्टियों की पाटों में बारी-बारी से जनता पिसती रही , लेकिन इनकी सरकार के पास बजट तो था लेकिन काम करने का कोई प्लान नहीं था,कोई योजना नहीं थी, जिससे जनता को लाभ मिल सके। आज जब सारी सुविधाएं व कई योजनाएं संचालित है लोगों को सड़क,बिजली पानी शिक्षा, चिकित्सा का लाभ मिल रहा है , तो ये फिर वहीं उसी पगडंडी रास्ते वहीं बिजली संकट,फिर वहीं गुण्डागर्दी दंगा-फसाद पर ये वापस पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए ऐसे पार्टियों से जनता को दूर रहना चाहिए।