उत्‍तर प्रदेशक्राइमगोंडाजानकारीपाठकनामाविधि-एवं-न्याय

पीड़ित महिला ने दबंगों के आतंक से त्रस्त होकर उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार

कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरवलिया के ग्राम बसंतपुर कमियार से जुड़ा है

कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी पीड़ित महिला ने दबंगों के आतंक से त्रस्त होकर मुख्यमंत्री सहित कई उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने एवं विपक्षीगण के बेजा हस्ताक्षेप को रोकने की गुहार लगाई है।

 

 

शिव कुमार द्विवेदी /कर्नलगंज-गोण्डा
थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरवलिया के ग्राम बसंतपुर कमियार निवासिनी पीड़ित महिला रामपति पत्नी रामसागर ने मुख्यमंत्री, गृहसचिव, डीआईजी,एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि
प्रार्थिनी एवं विपक्षी सुरेश, मल्टू, मायाराम, खुशीराम पुत्रगण नान्हू निवासी पता उपरोक्त से जमीन व मकान का बंटवारा गांव के संभ्रात व्याक्तियों की मौजूदगी में हुआ था। जिसमें यह तय हुआ था कि प्रार्थिनी को पुराना घर जिसमें रह रही है उसको छोडकर अपना अलग जो मड़हा के पास वहां पर 3 हिस्सा भूमि जो विपक्षी गण उपरोक्त द्वारा दिया जायेगा। अपना मकान बनाकर पुराना घर छोड़ेगी। परन्तु विपक्षी गण उपरोक्त के द्वारा जब प्रार्थिनी मड़हा के पास जमीन पर अपना निर्माण करने लगी तो विपक्षी गण उपरोक्त नींव तक नही भरने दे रहें है। विपक्षीगण व उनके घर की औरतें जमीन पर जाकर लेट जाती है इसके अलावा विपक्षीगण व उनके परिवार जबरदस्ती प्रार्थिनी से घर खाली करा रहे हैं।

प्रार्थिनी विधवा व असहाय है एवं एक 15 वर्षीय पुत्री की भी जिम्मेदारी है। ऐसी हालत में यदि विपक्षीगण के द्वारा जबरदस्ती घर खाली करा लिया गया व जमीन पर निर्माण नहीं करने दिया गया तो प्रार्थिनी ऐसी हालत में अपनी और अपनी पुत्री व घर का सामान लेकर कहां जायेगी। सभी विपक्षी खुलेआम जानमाल की धमकी,भद्दी-भद्दी गाली व गांव से ही भगा देने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस चौकी भंभुवा व थाना कोतवाली करनैलगंज व जिला स्तर पर तमाम प्रार्थना पत्र प्रार्थिनी के द्वारा दिया गया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है। उल्टे विपक्षीगण हिस्सा ना देकर खुलेआम प्रार्थिनी व उसकी पुत्री को जान से ही खत्म करने पर आमादा है। ऐसी दशा में प्रार्थनी न्याय पाने हेतु फरियाद कर रही है। पीड़ित महिला ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने एवं विपक्षीगण के बेजा हस्ताक्षेप को रोकने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button