एक सबजेक्ट में फेल हो जाओगे, तुरंत भेजो 50 हजार…यूपी बोर्ड में ठगों ने निकाला पास- फेल का नया तरीका।
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले आए फोन कॉल, मचा हड़कंप इनके झांसे में आए तो बढ़ेगी परेशानी
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अभी नहीं आया है, लेकिन बच्चों को पास करने के लिए फर्जी फोन कॉल आने की प्रक्रिया जारी है. साइबर कैफे से छात्र और उसके घर परिवार की पूरी जानकारी लेकर ये ठग बच्चों को पास कराने के लिए फोन कर रहा है. परीक्षा में पास करने की झांसा देकर हजारों रुपए की मांग की जा रही है. इस प्रकार के कई मामले डीआईओएस रमेश सिंह बलिया के पास आ चुके है. किस्मत अच्छी रही कि अभी कोई इन ठगों का शिकार नहीं हुआ है. इसकी जानकारी होते ही जिला प्रशासन बच्चों के भलाई को लेकर अलर्ट है.
जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे और अभिभावकों को हम सलाह दे रहे हैं कि किसी भी हालत में ऐसे फोन के चक्कर में न पड़े. यह फर्जी फोन कॉल है, कोई इस तरह की बातें नहीं है. उनके विरूद्ध संबंधित निकटवर्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाएं. जरूरत पड़ने पर हमारे पास भी आ सकते हैं.
भेज दो जल्दी 50,000 नहीं तो फेल…
रमेश कुमार सिंह के मुताबिक ये पूरा मामला इन ठगों के द्वारा किसी साइबर कैफे से छात्र-छात्राओं के संदर्भ में पूरी जानकारी को निकाल कर की जा रही है. परीक्षा में पास करने को लेकर सिर्फ गुमराह किया जा रहा है, इसलिए बहुत सावधान रहें. ऐसा ही एक मैसेज बलिया शहर की लड़की को आया. कहा गया, ‘तुम एक विषय में फेल हो जाओगी तुरंत ₹50,000 ट्रांसफर कर दो’…. अब वह पूरा परिवार हैरान परेशान होकर हमारे पास आया. रिकॉर्डिंग कॉल सुनाया तो मैंने उसको पूरी तरह आश्वस्त किया कि यह फर्जी है
भ्रमित करने के लिए हर जानकारी ले सकते हैं ये ठग…
ऐसा संभव ही नहीं है कि कोई पैसा लेकर और यूपी बोर्ड परीक्षा में बच्चों का नंबर बढ़ा देगा. किसी को पता ही नहीं होता कि कॉपी कहां चेक हो रही है और नंबर चढ़ाने की जहां तक बात है जो संस्थान नंबर चढ़ती है वह गलत नंबर नहीं दे सकती है क्योंकि कई जगह इसका रिकॉर्ड होता है.
रमेश कुमार सिंह ने आगे कहा, ‘यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों को गुमराह करने वाले किसी भी स्थिति में ये ठग बख्शे नहीं जाएंगे. मैं भी ऊपर के अधिकारियों को पत्राचार कर रहा हूं. कोई इनके बहकावे में न आए नहीं तो कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह आपको भ्रमित करने का हर संभव प्रयास करेंगे