अयोध्या में मंडरा रहा कोविड-19 का खतरा! विदेशी भक्तों पर होगी खास नजर,प्रशासन के कान खड़े
रामनवमी में दूसरे देश से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना,
अयोध्या
प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जोर शोर के साथ रामनवमी की तैयारियां जारी हैं. इस बार रामनवमी में 50 लाख से ज्यादा राम भक्तों के आने की संभावना है. ऐसे में अयोध्या आने वाले राम भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन इसका खास ख्याल भी रख रहा है. रामनवमी के दौरान अयोध्या में देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा रामनवमी में दूसरे देश से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है. इसी बीच विदेशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. विदेशी भक्तों के लिए अयोध्या में विशेष तौर पर इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों से बचने के लिए रोकथाम के सारे उपाय किए जा रहे हैं.
रामनवमी के दौरान अयोध्या में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. किसी भी राम भक्त को कोई असुविधा न हो इसको लेकर अस्पतालों में भी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यही वजह है कि देश के अलावा विदेश तक के आने वाले राम भक्तों के लिए अयोध्या के अस्पतालों में विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए.
14 दिनों तक रखा जाएगा क्वारंटाइन
अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रामनवमी में आने वाले लाखों की संख्या में भीड़ को देखते हुए कोविड-19 से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 4 विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए हैं. 17 अप्रैल को रामनवमी है. इस दौरान अगर किसी भी इंसान में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में 14 दिन तक रहना होगा