पटना. बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के साथ बड़ा खेला हो गया. दरअसल बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद सत्ता पक्ष की तरफ चले गए. सदन की कार्रवाई के दौरान आरजेडी के तीनों विधायक सत्ता पक्ष की तरफ बैठे दिखे. वहीं सदन की कार्रवाई होने से पहले चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की. ऐसे में अब चेतन आनंद और नीलम देवी का का जेडीयू में जाना तय माना जा रहा है
वहीं आरजेडी और तेजस्वी यादव से अलग होते ही शिवहर विधायक चेतन आनंद आनंद ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल चेतन आनंद ने अपने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लिखा है ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है. अब ऐसे में चेतन आनंद ने तेजस्वी यादव से अलग होते ही सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर कर आरजेडी नेता मनोज झा के ठाकुर का कुआं वाले बयान पर कड़ा प्रहार किया है
चेतन आनंद ने इस पोस्ट के जरिये इशारों ही इशारों में बता दिया है कि राजपूतों को लेकर अमर्यादित बयान करने वालों के खिलाफ वह खुलकर अपना विरोध जताएंगे. हालांकि सोमवार को सदन में तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान चेतन आनंद को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि जब भी जरूरत हो मैं उपलब्ध रहूंगा
मनोज झा की कविता से उठा था बवाल
दरअसल सितंबर 2023 में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने संसद में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पढ़ी थी. इसके बाद से बिहार में सियासी उबाल आ गया गया था. मनोज झा के इस कविता को राजपूतों के अपमान से जोड़कर देखा गया था. वहीं मनोज झा के इस बयान के बाद आनंद मोहन का पूरा परिवार यानी कि उनके बेटे सह राजद विधायक और उनकी बेटी ने भी इसकी तीव्र निंदा की थी और मनोज झा पर जुबानी हमला बोला था
चेतन ने पहले भी दिया जवाब
इससे पहले आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि हम “ठाकुर” हैं साहब!! सबको साथ लेकर चलते हैं! इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है! समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं! जब हम दूसरों के बारे में गलत नहीं सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करेंगे