जानकारीदिल्लीपंजाबपाठकनामाराष्ट्रीयविचारव्यापारसाहित्य-एवं-संस्कृतिस्वास्थ्यहरियाणा

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील, मोबाइल इंटरनेट भी बंद

हरियाणा-पंजाब सीमा पर हालात तनावपूर्ण, पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ायी।

चंडीगढ़ । इन दिनों हरियाणा-पंजाब सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. तैयारियां ऐसे चल रही हैं, जैसे कोई युद्ध लड़ा जाना है  सरकार ने बॉर्डर के आसपास के जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं  मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है इतना ही नहीं, बल्‍क में SMS भी नहीं भेजा जा सकता है  पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है  राज्‍य के पुलिस महानिदेशक (DGP) संबंधित क्षेत्रों के पुलिस कप्‍तानों से लगातार संपर्क में हैं. DGP खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं  तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की है, ताकि लोगों को आने वाले दिनों में दिक्‍कतों का सामन नहीं करना पड़े और वे पहले से ही सजग व सतर्क रहें

दरअसल, ये सभी तैयारियां किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ आह्वान को देखते हुए की जा रही हैं  किसान संगठनों ने अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्‍ली कूच करने का आह्वान किया है  इसे देखते हुए हरियाणा प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है, ताकि किसी तरह की अप्र‍िय घटना न हो  बताया जा रहा है कि इस मार्च में 200 किसान यूनियन शामिल होंगे. किसान संगठनों ने सरकार के सामने अनेकों मांगें रखी हैं. किसान संगठनों की मुख्‍य मांग न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) को आनिवार्य बनाने के लिए कानून बनाने और उसे लागू करने की है मांग पूरी न होने की स्थिति में उन्‍होंने दिल्ली चलो का आह्वान किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button