गाजियाबादजानकारीपाठकनामाविचार

सीजन का सबसे घना कोहरा छाया… दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश, 22 जगह आया बिजली फॉल्ट

बारिश के साथ शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली

गाजियाबाद।

मंगलवार की रात सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा, दृश्यता शून्य रही। कोहरे की वजह से वाहन रेंग रेंगकर चले। वहीं, बुधवार को पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए। दोपहर तक घना कोहरा रहा इसके बाद पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के बाद सर्दी का सितम भी बढ़ गया। हवा छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। न्यूनतम 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री गिरावट के साथ 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि आने वाले चार, पांच दिन आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हाेने की संभावना है। पारा लुढ़ककर तीन से चार डिग्री तक पहुंच सकता है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. डीके सचान ने बताया कि बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को फायदा होगा। सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है। उधर, बूंदाबांदी होने से गन्ने की छिलाई का काम बीच में ही रुक गया। किसान मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।

बारिश के साथ शुरू हुई बिजली की आंख मिचौली
बारिश के साथ ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई। दोपहर बारह बजे से शाम सात बजे तक कई इलाकों में एक से डेढ़ घंटे की बिजली कटौती हुई। नेहरूनगर में दोपहर 12 बजे से चार बजे तक तीन बार 15-20 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। लोहियानगर, विजयनगर, गोविंदपुरम, गांधीनगर, नवयुग मार्केट, कैलाभट्ठा समेत पूरे शहर में एक से डेढ़ घंटे बारिश के दौरान बिजली नहीं रही।

22 जगह आया फॉल्ट
मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप ने बताया कि बारिश पड़ने से 22 स्थानों पर फॉल्ट आया है। ज्यादातर जगहों पर इंसुलेटर पंचर हो गए। एक दो जगहों पर तार आपस में टकरा गए। फॉल्ट ठीक करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button