लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बीएसपी,मायावती ने किया ऐलान
राजनीति से संन्यास लेने की खबर एक अफवाह है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। मायावती ने कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
मायावती ने कहा कि वे राजनीति से सन्यास नहीं लेंगी। उन्होंने साफ किया कि उनके सन्यास लेने की खबरें केवल अफवाह है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने ईवीएम और INDIA ब्लॉक का जिक्र किया और ऐलान किया कि उनकी पार्टी बसपा पूरे देश में अपने बूते पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
मायावती ने कहा ”चुनाव को लेकर यहां यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में जल्दी ही घोषित होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा इन्हीं के बलबूते पर ही हमने 2007 में आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़कर अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाई थी। इसलिए पूर्व के अनुभव को ध्यान में रखकर हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।”