छठ पूजा महापर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

*छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई प्रारंभ*
*छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न स्थानों पर की जा रही तैयारी का संबंधित अधिकारी निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का लें जायजा-डीएम*
*गोण्डा, 25 अक्टूबर,2025*। आगामी 27 एवं 28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में व्यापक स्तर पर तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने इस पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जनपद के समस्त छठ घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं अन्य सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ ताकि व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से खैरा भवानी मंदिर तालाब, सागर तालाब, 30वीं वाहिनी पीएसी तालाब, सोनबरसा पोखरा, सरयू घाट, पसका घाट, विशुही नदी घाट इटियाथोक बाजार, आईटीआई परिसर, करोहा नाथ मंदिर पोखरा, मनवर घाट, नकटा घाट, मुहारीपुल, अमघटी घाट, नारायनपुर पुलिया, जोगापुर तालाब, अम्बरपुर तालाब, हरनाटायर तालाब तथा चीनी मिल दतौली परिसर, इमिलिया रूपी तालाब, हड़वा तालाब, टेढ़ी नदी, विश्वनोहरपुर पोखरा, बल्लीपुर पोखरा आदि सहित अन्य प्रमुख नदियों, सरोवरों एवं तालाबों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समुचित तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतोंं के अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, जल की शुद्धता शीघ्र पूर्ण करने को कहा है। इसके साथ ही, विद्युत विभाग को घाटों एवं पहुँच मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा खराब लाइटों की मरम्मत का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले घाटों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती, महिला पुलिसकर्मियों की उपस्थिति तथा कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस को वैकल्पिक मार्गों की योजना तैयार करने व पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अधिकारी पूर्व निरीक्षण कर लें तथा किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व जनमानस की आस्था से जुड़ा पर्व है, अतः सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर जनसहयोग से इसे सफल बनाएं।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे छठ पूजा के अवसर पर स्वच्छता, संयम एवं सौहार्द बनाए रखें तथा प्रशासन को सहयोग दें ताकि यह पर्व शांति एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हो सके।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन तालाबों, सरोवर, नदियों आदि स्थानों पर छठ पूजा मनाया जाता है उन सभी स्थानों पर समय से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें साथ ही संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में की जा रही तैयारी का निरीक्षण अवश्य कर लें ताकि व्रती महिलाओं को पूजा में किसी प्रकार की समस्याएं ना हो।



