Bihar Election 2025 : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर तेजस्वी का चुनाव आयोग पर तीखा हमला… कहा- आधार कार्ड मान्य क्यों नहीं?

बिहार एक बार फिर से सियासी हलचल का केंद्र बनने जा रही है। आपको बता दें कि, विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान किया है। आरजेडी ( RJD ) नेता तेजस्वी यादव ( Tejasw Yadav ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि, वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में आधार कार्ड मान्य क्यों नहीं है। वहीं ये कहा कि, हमने 5 जुलाई को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और अपनी चिंताएं भी साझा किया था। लेकिन, अब तक हमें आयोग की ओर से कोई स्पष्टता नहीं मिली है।
वहीं बिहार में चुनाव आयोग एक डाकघर की तरह काम कर रहा है, जिसके पास जवाब देने की शक्ति नहीं है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि, चुनाव आयोग लोगों को भ्रमित करने में जुटी हुई है। साथ ही, आयोग ने तीन अलग-अलग आदेश जारी किए, जो आपस में विरोधाभासी हैं। उन्होंने बताया कि, विज्ञापन में कहा गया है बिना दस्तावेज भी गणना प्रपत्र जमा किया जा सकता है, लेकिन आदेश में इसके विपरीत बात दर्शाया गया है।
तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि, अगर नया वोटर कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड मान्य है, तो पुनरीक्षण प्रक्रिया में इसे क्यों नहीं स्वीकार किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से शंकाओं का बिंदुवार जवाब और पारदर्शिता करने की मांग की है। उन्होंने यह भी पूछा कि, इस पुनरीक्षण कार्य में लगे लोग कौन हैं। सरकारी कर्मचारी हैं या निजी एजेंसी से हैं?। आयोग को उनकी सूची सार्वजनिक करनी चाहिए।