गर्मी की हो गई विदाई! बादलों ने ली अंगड़ाई, झमाझम बारिश छपाक-छपाक !
देवीपाटन मंडल में भारी बारिश की सम्भावना
उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधि शुरू हो गई है. भीषण गर्मी और लू से अब लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जारी मानसून से पहले हो रही बारिश के कारण लू का प्रकोप लगभग खत्म हो गया है. हालांकि 25 जून तक पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम वैज्ञिनाकों का मानना है कि यूपी में 24 जून से बारिश में वृद्धि हो सकती है और इसी के तहत 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांतल की कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
23 जून से लेकर 26 जून तक जिन जनपदों में बारिश की संभावना जताई गई है. उनमें सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कानपुर,खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर जिला शामिल है.