शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी, अब तक 17 अरेस्ट, AAP की बढ़ीं मुश्किलें
दिल्ली आबकारी मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) 17वीं गिरफ्तारी की है. साल 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन के हिस्सा रहे चरणप्रीत सिंह को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है. वे मार्च-जून 2022 तक चुनाव प्रचार के दौरान आप (AAP) के पीआर टीम के हिस्सा रहे थे.
ईडी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को आम आदमी पार्टी से फरवरी 2022 में सैलरी मिली थी. जांच एजेंसी ने आगे कहा कि सिंह को दिल्ली सरकार का पीआर (PR) करने वाली WIZSPK कम्युनिकेशन से 55 हजार रुपए मिले थे. यह कंपनी दिल्ली सरकार के सूचना और प्रसारण विभाग से जुड़ी हुई है.
जांच एजेंसी ने बताया कि चरणप्रीत सिंह शराब घोटाले के प्रमुख आरोपी विजय नायर समेत कई आप नेताओं से भी जुड़ा हुआ था. नायर को सीबीआई ने मई, 2023 में गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि ईडी (ED) ने सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 18 अप्रैल तक ईडी (ED) के रिमांड पर भेज दिया गया है.
क्या है आरोप?
आर्थिक मामलों की हेराफेरी की जांच एजेंसी ईडी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के पीआर के हिस्सा रहे और विजय नायर से जुड़े चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया. चरणप्रीत सिंह पर गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को फंड पहुचाने का आरोप है. सिंह को ईडी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि पूर्व में इसे सीबीआई भी गिरफ्तार कर चुकी है