अयोध्याउत्‍तर प्रदेशजानकारीधर्म-कर्मपाठकनामाराष्ट्रीयविचारसामयिक हंस

रामनवमी के मद्देनजर हनुमानगढ़ी ने जारी किया दर्शन का नया शेड्यूल

रामनवनी पर यदि आप धर्मनगरी अयोध्या आ रहे हैं और यहां पर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल,अयोध्या में रामनवमी की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.  इस बार की रामनवमी में लगभग 50 लाख से ज्यादा राम भक्त के शामिल होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से अपील करते हुए मोबाइल न लाने की अपील है. साथ ही दर्शन अवधि में भी बढ़ोतरी की है, राम मंदिर में अब 20 घंटे तक राम भक्त दर्शन पूजन कर सकते हैं. तो वहीं रामनवमी में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हनुमानगढ़ी पंचायती व्यवस्था ने भी दर्शन अवधि में बदलाव कर दिया है. दर्शन को लेकर एक नया शेड्यूल जारी किया गया है. जिसके मुताबिक 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक नया दर्शन शेड्यूल लागू रहेगा.

रामनवमी को देखते हुए 15 से 18 अप्रैल तक पवन पुत्र हनुमान के दर्शन की अवधि को बढ़ाया गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब हनुमानगढ़ी में सुबह 3:00 से 4:00 तक हनुमान जी की आरती, पूजा और श्रृंगार होगा. इसके बाद प्रातः 4:00 बजे से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खुल जाएगा. उसके बाद दोपहर 12 बजे फिर 3 बजे और रात्रि को 10 बजे सिर्फ 20 मिनट के लिए भक्तों की एंट्री आरती और पूजा के लिए बंद रहेगी. बाकी पूरे दिन भक्त हनुमान गढ़ी में दर्शन कर पाएंगे. हालांकि रात्रि में 11 बजकर 30 मिनट पर हनुमानगढ़ी में शयन आरती होगी. जिसके बाद उनका कपाट बंद होगा. कुल मिलाकर पूरे 24 घण्टे में 19 घण्टे भक्त हनुमानगढ़ी में दर्शन कर पाएंगे

रामनवमी के भीड़ के मद्देनजर लिया फैसला
हनुमानगढ़ के महंत संजय दास ने बताया कि रामनवमी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंचायती व्यवस्था ने ये फैसला लिया है कि अयोध्या आने वाले राम भक्त को आसानी से हनुमान गढ़ी में हनुमान जी महराजा का दर्शन हो सके. इसके अलावा किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर वह लोग लगातार कार्य कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button