अयोध्याउत्‍तर प्रदेशजानकारीधर्म-कर्मपाठकनामाराष्ट्रीयविचारसामयिक हंससाहित्य-एवं-संस्कृति

खास होगा अयोध्या का रामनवमी, रामलला को 111111 किलो लड्डू से लगेगा भोग, 50 लाख भक्त होंगे साक्षी

रामनवमी को देखते हुए अयोध्या ही नहीं, देश भर के श्रद्धालुओं उत्साह है. इस अवसर पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 17 अप्रैल 50 लाख से अधिक भीड़ लगने की संभवाना है. लोगों को वितरण मिर्जापुर से 1,11,111 किलोग्राम लड्डू भेजे जा रहे हैं. प्रसाद शहर के देवरहा हंस बाबा ट्रस्ट द्वारा भेजा जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन देवरहा हंस बाबा आश्रम ने 1,111 मन लड्डू (एक मन 40 किलोग्राम के बराबर) भोग के लिए भेजे थे.

न्यासी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि देवरहा हंस बाबा हर सप्ताह विभिन्न मंदिरों को प्रसाद भेजते हैं. प्रसाद के न्यूनतम पांच हजार पैकेट विभिन्न मंदिरों को भेजे जाते हैं, चाहे वह काशी विश्वनाथ मंदिर हो या तिरुपति बालाजी मंदिर. अयोध्या में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मनायी जाने वाली राम नवमी के मद्देनजर लाखों श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गये हैं.

अधिकारियों ने बताया मेले की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र को कुल सात जोन तथा 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था को दो जोन तथा 11 क्लस्टर में विभाजित कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button