उत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारीपाठकनामाविज्ञानं-एवं-तकनीकसामयिक हंस

यात्रीगण ध्यान दें! 15 अप्रैल को ग्वालियर-बरौनी मेल के मार्ग में परिवर्तन, इस नए रूट से गुजरेगी ट्रेन

15 अप्रैल को कुछ स्टेशनों के बीच बदले हुए रुट से संचालित होगी

ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल और ट्रेन संख्या 1124 बरौनी-ग्वालियर मेल 15 अप्रैल को कुछ स्टेशनों के बीच बदले हुए रुट से संचालित होगी. गोरखपुर-गोंडा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम के वजह से ट्रेनों के रूट के परिवर्तन का फैसला रेल प्रशासन ने लिया है.

तय तारीखों में ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल अपने वर्तमान रुट छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी की जगह छपरा-औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-अयोध्या छावनी-बाराबंकी रुट से होकर गुजरेगी. वहीं ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल अपने रूट बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा की जगह बाराबंकी-अयोध्या छावनी-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार-छपरा रुट से होकर संचालित होगी.

इस कारण बदला गया रूट
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण ट्रेनों के संचालन में बदलाव का फैसला लिया गया है. रेलवे के गोरखपुर-गोंडा खंड में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसी वजह से ट्रेनों के रूट के परिवर्तन का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है. यह काम पूरा होने से ट्रेनों का संचालन बेहतर हो जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button