अंतरराष्ट्रीयजानकारीदिल्लीपाठकनामाराष्ट्रीयविचारसामयिक हंस

ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका को झटका, 2 खाड़ी देश बोले- नहीं करने देंगे एयरबेस का इस्‍तेमाल

अमेरिका ने ईरान धमकी दी,इजरायल पर हमला किया तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे

नई दिल्‍ली

ईरान और इजरायल में बढ़ रही टेंशन के बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 48 घंटे के भीतर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ सकता है. अमेरिका पहले ही खुले तौर पर ईरान को यह धमकी दे चुका है कि अगर उसने इजरायल पर हमला किया तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे. इजरायल-ईरान कंफ्लिक्‍ट में अमेरिका की सक्रिय भूमिका को देखते हुए मिडल ईस्‍ट के दो बड़े देश कतर और कुवैत ने US को तगड़ा झटका दिया है.

ईरान ऑब्सर्वर और ग्‍लोब आई न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार कतर और कुवैत ने अमेरिका को यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि अगर ईरान-इजरायल जंग की स्थिति पैदा होती है तो वो अमेरिका को इजरायल की मदद के लिए अपने देश में मौजूद उनके बेस का इस्‍तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे. साथ ही यह भी कहा गया कि अमेरिका इस विवाद के दौरान उनके एयर-स्‍पेस का इस्‍तेमाल भी नहीं कर सकेगा

ईरान-अमेरिका का 36 का आंकडा
बता दें कि कतर और कुवैत में अमेरिका के बड़े सैन्‍य ठिकाने हैं. अमेरिका इन देशों को लंबे समय से सुरक्षा भी मुहैया कराता रहा है. हालांकि यह दोनों देश इजरायल और ईरान के बीच जंग के दौरान अपने सबसे निकटतम पड़ोसी ईरान से पंगा लेना नहीं चाहते हैं. वहीं, ईरान और अमेरिका का शुरू से ही 36 का आंकड़ा है. डॉनल्‍ड ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिका ने ईरान के सबसे बड़े सैन्‍य लीडर को ही मौत के घाट उतार दिया था.

भारत सरकार की एडवाइजरी

ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका के मद्देनजर भारतीय विदेश मंत्रालय भी काफी एक्टिव हो गया है. उन्‍होंने यह एडवायजरी जारी की है कि कोई भी भारतीय ईरान और इजरायल की यात्रा ना करे. इन देशों में पहले से मौजूद भारतीयों से कहा गया है कि वो तत्‍काल प्रभाव से दूतावास से संपर्क करें. अतिरिक्‍त सावधानी बरतने और अपनी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए घर से बाहर कम से कम मूवमेंट करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button