यूपी की ये महिलाएं गाय के गोबर से बना रही हैं गजब की धूपबत्ती, कई राज्यों में हो रही डिमांड
नवरात्रि में लोग इनकी खूब खरीददारी कर रहे हैं. काफी दूर-दूर से लोग इनके ऑर्डर कर रहे हैं
फिरोजाबाद
यूपी के फिरोजाबाद में महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से धूपबत्ती तैयार की जा रही है. गाय के गोबर से महिलाएं धूपबत्ती बनाकर इनकम भी कर रही हैं. धूपबत्ती को बनाने के लिए कई तरह की सामग्री का भी प्रयोग किया जा रहा है. गाय के गोबर से बनने वाली धूप बत्तियों को सुखाकर पैकिंग के साथ ऑर्डर पर तैयार करके कई राज्यों में भेजा जा रहा है. यह धूप बत्तियां इको फ्रेंडली हैं और इससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
फिरोजाबाद के लोहिया नगर में महिलाओं का समूह चलाने वाले अरिहंत जैन ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनके यहां प्राकृतिक तरीके से धूपबत्तियां तैयार की जाती हैं. इन धूपबत्तियों को महिलाओं द्वारा तैयार किया जाता है. सबसे पहले गाय के गोबर को गौशालाओं से मंगवाया जाता है, उसके बाद उन्हें सुखाकर उसका पाउडर तैयार किया जाता है. उसके बाद उसमें कई तरह की जड़ी बूटियां मिलाई जाती हैं. इसके बाद यह धूप बत्तियां तैयार होती हैं. इन्हें महिलाएं पैक करके आर्डर पर भेजती हैं
40 से 80 रुपए तक है इन धूप बत्तियों की कीमत
अरिहंत जैन ने बताया कि महिलाओं द्वारा तैयार की जाने वाली इन धूप बत्तियों की अलग-अलग कीमत है. जिसमें ₹40 से लेकर के ₹80 तक की धूपबत्तियां उनके यहां पर तैयार की जाती हैं. वहीं इन धूप बत्तियों के यूपी, एमपी, दिल्ली समेत कई राज्यों से ऑर्डर मिल रहे हैं. नवरात्रि में लोग इनकी खूब खरीददारी कर रहे हैं. काफी दूर-दूर से लोग इनके ऑर्डर कर रहे हैं