BJP ने चलाई कैंची, कई मंत्री-सांसदों का पत्ता साफ, 8 बार के सांसद को भी नहीं मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दसवीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भी कई दिग्गज नेताओं के टिकट काट दिए गए हैं. इससे पहले भी बीजेपी की लिस्ट में कई बड़े नेताओं को टिकट से बेदखल किया गया था. इसमें कई मंत्री-सांसद के टिकट काटे गए हैं. अब बात बीजेपी की 10वीं लिस्ट से ही शुरू करते हैं. इस लिस्ट में बलिया से वर्तमान सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है. इससे पहले की सूचियों में भी कई बार मंत्री रहे सांसदों के टिकट भी काटे गए हैं.
तीन के सांसद को नहीं मिला टिकट
बलिया लोकसभा सीट से पार्टी ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है. वीरेन्द्र सिंह मस्त वर्तमान में इसी सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. इससे पहले वह वर्ष 2014 में भदोही लोकसभा सीट से सांसद रहे वीरेन्द्र सिंह मस्त दो बार मिर्जापुर सीट से भी सांसद निर्वाचित होते रहे हैं. उन्हें भाजपा किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया गया था. इस बार उनका टिकट काट दिया गया है.
रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा
इलाहाबाद यानि प्रयागराज लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया गया है. यहां पर भाजपा ने पार्टी के कद्दावर नेता रहे केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी किसी समय में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हुआ करती थीं. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन किया था, जिसके बाद वह यूपी सरकार में मंत्री रहीं और उसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव में वह इलाहाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुईं
8 बार के सांसद को भी टिकट नहीं
भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्र सरकार में मंत्री रहे संतोष गंगवार को भी टिकट नहीं मिला. वह 8 बार के सांसद हैं. संतोष गंगवार बरेली लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित होते थे. इस बार पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया है. भाजपा ने बरेली लोकसभा सीट से छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह केंद्रीय मंती रहे अश्विनी चौबे का भी टिकट काट दिया गया है. वह बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते थे. वह दोनों बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं. इसी तरह गाजियाबाद लोकसभा सीट से जनरल वीके सिंह का भी नाम इस बार टिकट पाने वालों में नहीं है. उनका टिकट भी काट दिया गया है. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को भी भाजपा ने उम्मीदवार नहीं बनाया है. उनकी जगह पार्टी ने व्यापारी प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है. हर्षवर्धन चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद चुने जाते रहे हैं. इससे पहले वह कई बार विधायक भी रहे हैं. इसी तरह पार्टी ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम व केंद्र में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक को भी इस बार लोकसभा प्रत्याशी नहीं बनाया है