कुछ देर में आते हैं कह कर गया था युवक, अगली सुबह मिली लाश, पिता ने…

कैमूर में शनिवार को नहर में एक युवक का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव बरामदगी की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। मामला कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव के ददरा भभुआ सड़क के समीप नहर की है जहां एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान स्थानीय सुधाकर तिवारी के रूप में की गई।
शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मच गया। इस दौरान मृतक के पिता ने कहा कि शुक्रवार की शाम वह कुछ देर में लौट कर आने की बात कह निकला लेकिन पूरी रात वापस नहीं आया। परिवार के लोगों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका और शनिवार की सुबह पता चला कि यहां शव पड़ा है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
5 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज
मामले में मृतक के पिता सरोज तिवारी उर्फ़ नचकू तिवारी ने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उहोने बताया कि शव के शरीर पर चोट के निशान हैं और नाक से खून निकला हुआ है जबकि होंठ कता हुआ है। उन्होंने गांव के ही पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि बीते 26 दिसम्बर को उक्त नामजद उनके दरवाजे पर आये थे और दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़फोड़ की थी तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में उन्होंने भभुआ थाना में शिकायत भी की थी।



