बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार मामले में विजय सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, JNU मामले पर तो…

बिहार बीजेपी की ओर से पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित मातृ शक्ति आभार – समृद्ध बिहार का आधार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने जेएनयू में हो रहे राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ऐसे लोगों को साफ़ एवं स्पष्ट शब्दों में चेताते हुए कहा कि अब उनके अंतिम दिन आ गए हैं। जिस तरह से जेएनयू के अंदर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ देशद्रोही नारे लगाए जा रहे हैं, उस पर बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग अपनी अंतिम सांसें ले रहे हैं।
भारत के प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद और उग्रवाद लगभग समाप्ति की ओर है। इतना ही नहीं, जो उनके सपोले बैठे हुए हैं, उन सपोलों को भी समाप्त करने का समय आ गया है। कोई सपोला यदि आतंकवाद और उग्रवाद की भाषा तथा देशद्रोही भाव की भाषा रखेगा, तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा। वहीं बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हो रही हत्या पर विजय सिन्हा ने कहा कि यह काफी ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश के अंदर जिस तरह से मानवता को शर्मसार किया जा रहा है, मानवता के नाम पर कैंडिल जलाने वाले और पुतले फूंकने वाले ऐसे लोगों को इससे सबक लेनी चाहिए और उनके मुंह से आवाज निकलनी चाहिए।



