बिहार में वंदे भारत एक्स्प्रेस पर पत्थरबाजी! रील बनाने का जुनून पड़ा भारी, RPF ने दबोचा

बिहार के मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. यह घटना कांटी–मुजफ्फरपुर रेलखंड पर हुई, जहां रील बनाने के दौरान कुछ नाबालिग किशोरों ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए. इस पत्थरबाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस की तीन बोगियों के शीशे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हरकत में आ गया. मौके पर पहुंची RPF टीम ने वहां खेल रहे तीन किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार को हुई, जब 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही थी.
इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि ट्रेन के गुजरने के दौरान पास में खेल रहे कुछ किशोरों ने पत्थर चला दिया, जिससे तीन कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि RPF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. रेल एसपी ने यह भी कहा कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाता है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे इस तरह की असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें और यदि कहीं ऐसी हरकत नजर आए तो तुरंत रेलवे या RPF को इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.



