नवादा: तीन साइबर ठग गिरफ्तार, लड़कियों का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर करते थे ठगी

नवादा :- नवादा साइबर पुलिस ने फेसबुक पर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर आरोप है कि वे आकर्षक और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फसाते थे और उनसे हजारों-लाखों रुपये तक ठग लेते थे.
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर एसडीपीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर और गुरम्हा गांवों से इन तीनों अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया. पुलिस इनके पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका उपयोग इस ठगी के अपराध में किया जा रहा था.
अपराधी फेसबुक पर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसपे आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पोस्ट कर लोगों को अपने जाल में फसाते थे. जो लोग कमेंट में अपना नंबर देते थे, उन्हें फोन कर लड़की से बात कराने या लड़की से मिलाने का लालच दिया जाता था. ठग पहले अपॉइंटमेंट फीस के नाम पर 499 रुपये मंगवाते थे. इसके बाद वे तरह-तरह के बहाने बनाकर लगातार पैसे ऐंठते रहते थे. कुछ लोगों को धनी फाइनेंस ऐप से लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के बहाने भी ठगा जाता था.



