अमिताभ ने पाकिस्तान के जख्मों पर रगड़ा नमक, हार के बाद शोएब अख्तर की गलती पर कसा तंज, ‘क्या खेले अभिषेक बच्चन

एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदते हुए जीत हासिल की. भारत 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बना जिसका जश्न आज देशभर में मनाया जा रहा है. बीते रविवार को लगभग 12 बजे मैच खत्म हुआ जिसके बाद आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक सबने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए अपनी खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों को बधाई दी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने सबका खूब ध्यान खींचा. बिग बी ने अपने पोस्ट के जरिए पाकिस्ता ने घाव पर नमक छिड़क दिया.
दरअसल, एशिया कप के दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर एक टीवी प्रोग्राम पर पैनलिस्ट के तौर पर अपने देश की टीम के प्लानिंग औऱ स्ट्रैटेजी डिस्कस कर रहे थे. इस दौरान शोएब अख्तर के जुबांन फिसल गई और उनके मुंह से क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम निकल गया. उन्होंने कह दिया कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को आउट कर देता है, तो उसके जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. बस फिर क्या था अब कल फाइनल का दिन था और भारत ने ट्रॉफी जीत ली, मौका भी था औऱ दस्तूर भी, तो बिग भी आखिरकार पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़कने का मौका कैसे जाने देते.
अमिताभ ने शोएब अख्तर को मारा ताना
जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को खेल के मैदान में 5 विकेट से रौंदते हुए फतेह हासिल की. अमिताभ बच्चन ने एक्स पर अपने अंदाज में शोएब अख्तर की फिरकी ले ली. उन्होंने भारती की जीत का जश्न मनाते हुए न सिर्फ टीम को बधाई दी बल्कि हार से शर्मिंदा पाकिस्तान के जख्मों को फिर से कुरेद दिया.
बिग बी ने की भारतीय टीम की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘जीत गए !! अच्छी तरह खेला ‘अभिषेक बच्चन’ .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर बिना बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, फील्डिंग किए ही दुश्मन को लड़खड़ा दिया !! बोलती बंद !!जय हिंद ! जय भारत ! जय मां दुर्गा .’
उन्होंने अपने पोस्ट में अभिषेक बच्चन के नाम को कोट किया है जो न कुछ कहते हुए भी बहुत कुछ कह गया. बिग बी के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. एक्टर के फैंस उनके इस मजाकिया अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.



