पटना के इस इलाके से 2 परीक्षा माफिया गिरफ्तार, 45 अभ्यर्थियों से सिपाही भर्ती परीक्षा क्वालीफाई कराने के लिए 6 लाख रुपए में हुई थी डील… लेकिन…

रामकृष्णा नगर इलाके से दो परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि, दोनों माफिया के पास से 45 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स और रोल नंबर मिले हैं।
बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर से खबर है, जहां रामकृष्णा नगर इलाके से दो परीक्षा माफिया को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि, दोनों माफिया के पास से 45 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स और रोल नंबर मिले हैं। वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रिणी गैलेक्सी में छापेमारी कर दो माफिया प्रेम प्रकाश पटेल और सुबोध कुमार को गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस ने परीक्षा माफिया को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा। वहीं पूछताछ में माफिया ने कहा कि, 10 परसेंट के कमिशन पर काम करते थे। हालांकि, पूछताछ में ये भी बताया कि, 10 प्रतिशत के कमीशन पर काम करते थे। एडवांस के तौर पर 2 लाख अभ्यर्थियों से लेते थे। वहीं 5 से 6 लाख रुपए में डील होती थी। इनका बॉस कोई दूसरा है। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि, पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इनका बॉस कोई और है। सिर्फ कमीशन पर दोनों काम करते थे।
पुलिस की कार्रवाई में बड़ा खुलासा
आरोपी परिक्षा माफिया ने बताया कि, पिछले 5-6 महीने से रामकृष्णा नगर इलाके में रह रहे थे। सिपाही भर्ती परीक्षा क्वालीफाई कराने के लिए अभ्यर्थियों से डील की थी। लेकिन, सेटिंग नहीं करा पाए थे, जिसके चलते अभ्यर्थी इनसे रुपए मांग रहे थे और इन लोगों ने नेक्स्ट एग्जाम में सेटिंग कराने का आश्वासन देकर कैंडिडेट्स को विश्वास दिलाया था। इनके अलावा जो लोग फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने उनके पास से 3 वॉकी टॉकी, 7 मोबाइल फोन, 45 सर्टिफिकेट्स, एक लैपटॉप, ब्लैंक चेक, बुलेट बाइक, दो कार बरामद की है।