मेरठ
मोसिना पति के उत्पीड़न से तंग आकर बन गई मोनी और संजय नाम के प्रेमी से कर लिया विवाह

मेरठ के मवाना में पक्का तालाब निवासी तीन बच्चों की मां मोसिना पति के उत्पीड़न से तंग आकर मोनी बन गई और संजय नाम के प्रेमी से विवाह कर लिया।
महिला प्रेमी के साथ चली गई थी। महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव का कहना है कि महिला को उसकी स्वेच्छा से प्रेमी के साथ भेज दिया है।
निवासी मोसिना की शादी 11 वर्ष पूर्व मवाना के पक्का तालाब निवासी युवक से हुई थी। महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है। पति उसके साथ मारपीट करता हैं।
सैदीपुर गांव में मोसिना ने धर्मपरिवर्तन कर और नाम बदलकर संजय से मंदिर में विवाह कर लिया। संजय मोसिना के घर दूध देने जाता था। डेढ़ साल से संजय और मोसिना का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोसिना के तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियां पहले पति के पास ही हैं।