पटना में वैलेंटाइन से पहले लगा पोस्टर, बाबू – सोना करने वालों कों तोड़ देगा …

पटना में वैलेंटाइन मानाने का सोच रहे है तों ये खबर आपके लिए है. दरअसल हिन्दू भवानी सेना ने पटना भर में पोस्टर लगाकर वैलेंटाइन का विरोध किया है. पोस्टर में कुछ ऐसा लिखा हुआ है जिससे लेकर चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है मामला ?
दरअसल यह मामला पटना में लगे एक पोस्टर से जुड़ा हुआ है. जिसमें साफ लिखा हुआ है जहाँ मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना – कोना. पोस्टर में आगे यही भी लिखा हुआ है ” वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं इस दिन पुलवामा के वीर कों सम्मान दें.
किसने लगाया पोस्टर क्या है कारण ?
बता दें की ये पोस्टर हिन्दू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह के द्वारा लगाया गया है. लव कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि इसी दिन पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमारे देश के वर सैनिक शहीद हो गये थे। इसलिए इस दिन वीर सैनिकों को याद करें।
लाठी, डंडे से सिखाएंगे सबक – लव कुमार सिंह
पोस्टर में आगे बताया गया है कि वेलेंटाइन डे के नाम पर मुहब्बत के नाम पर चॉकलेट से शुरू होकर 14 फरवरी आते ही नाचने तक जो गंदा खेल होता है, पटना में यदि ऐसी अश्लीलता, नंगापन, धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे तो हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता टोली बनाकर ऐसे लोगो पर नजर रख रही है। जिसे लठ्-डंडा बजाकर सबक सिखाने का काम किया जायेगा। वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था, इसलिए इस दिन पुलवामा के वीर सैनिकों को सम्मान दे।