बिहार से देश के लिए रेलमंत्री ने दी सौगात, वंदे भारत समेत 450 नई ट्रेन और 95 हजार नौकरियों की घोषणा – ASHWINI VAISHNAV

बेतिया: बिहार के बेतिया में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रेलवे से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने 103 करोड़ रुपये की लागत से बने बेतिया कैंट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और बिहार को रेलवे के क्षेत्र में विकास की नई सौगात दी. इस दौरान उन्होंने देश में 450 नई ट्रेन चलाई जाएगी. देश के कोने कोने में कई तरह की ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
450 नई ट्रेनों की सौगात: केंद्रीय रेल मंत्री ने देशभर में 450 नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है.रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार में रेलवे के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रदान कर रही है. इससे रेलवे नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा और यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा.
रेल ट्रैक को डबल लाइन में बदला जाएगा: मोदी सरकार ने चंपारण के लिए 4,553 करोड़ की सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया की गोरखपुर से भाया बेतिया होते हुए पटना के लिए वन्दे भारत ट्रेन चलेगी. अगले तीन चार महीने में यह ट्रेन चलने लगेगी. वहीं नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक को डबल लाइन में बदला जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा. पिछले दस वर्षों में बिहार में 1,832 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है और रेलवे का विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है.
रेलवे में 95 हजार नई नौकरियां: रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में 98 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.रेलवे में 95 हजार नई नौकरियों की घोषणा की गई है. इससे पहले भी रेलवे ने 1.5 लाख नौकरियां प्रदान की थीं. यह घोषणा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी. रेल मंत्री ने बताया कि देश में चार तरह की नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें 100 अमृत भारत ट्रेन, 50 नमो भारत ट्रेन, 200 वंदे भारत ट्रेन और 100 विशेष वंदे भारत ट्रेन शामिल है. जिसका पांच दस स्टेशन पर ठहराव होगा.
नीतीश कुमार की खुले दिल से की तारीफ : वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुले दिल से तारीफ की. उन्होंने बताया की जब सीएम नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे के बहुत अच्छा काम किया था. बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के जन जन के लिए काम किये है. यहां सुशासन है आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है. यह सौभाग्य की बात है आज सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलकर काम कर रहें है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.